PRAYER BEFORE LUNCH

PRAYER BEFORE LUNCH


O God!

Bless me,

Bless my teacher

And

Bless my food

Amen!



Hindi Song

  1. मालिक तेरे बन्दे हम

ऐसे हों हमारे करम,

नेकी पर चलें और बदी से डरें,

ताकि हँसते हुए निकले दम! ........

ये अन्धेरा घना छा रहा,

तेरा इन्सान घबरा रहा |

हो रहा बेखबर कुछ आता नजर

सुख का सूरज छिपा जा रहा |

है तेरी रोशनी में जो दम,

तू अमावस को कर दे पूनम,

नेकी पर चलें और बदी से डरें,

ताकि हँसते हुए निकले दम! ........

जब जुल्मों का हो सामना,

तब तू ही हमें थामना |

वो बुराई करें हम भलाई करें,

नहीं बदले की हो कामना |

बढ़ उठे प्यार का हर कदम,

और मिटे बैर का यह भरम |

नेकी पर चलें और बदी से डरें,

ताकि हँसते हुए निकले दम! ........




  1. तुम्हीं हो माता, पिता तुम्हीं हो तुम्हीं हो बंधु सखा तुम्हीं हो - 2

तुम्हीं हो सांथी, तुम्हीं सहारे, कोई नहीं अपने सिवा तुम्हारे

तुम्हीं हो नैया, तुम्हीं खेवैया, तुम्हीं हो बंधु सखा तुम्हीं हो

जो खिल सके , वो हम फूल हैं , तुम्हारे चरणों की धूल हम हैं

दया की द्रष्टि सदा ही रखना, तुम्हीं हो बंधु सखा तुम्हीं हो |





  1. हम को मन की शक्ति देना, मन विजय करे

दूसरों की जय से पहले, खुद को जय करे

भेदभाव अपने दिल से साफ़ कर सके

दोस्तों से भूल हो तो माफ़ कर सके

झूठ से बचे रहे, सच का दम भरे

दूसरों की जय से पहले, खुद को जय करे

मुश्किलें पड़े तो हम पे इतना कर्म कर

साथ दे तो धर्म का, चले तो धर्म कर

खुद पे हौसला रहे, बदी से ना डरे

दूसरों की जय से पहले, खुद को जय करे

NATIONAL ANTHEM

Jana Gana Mana Adhinayak Jaya Hey

Bharat Bhagya Vidhata

Punjab, Sindh, Gujarat, Maratha,

Dravid, Utkal, Banga,

Vindhya, Himachal, Yamuna, Ganga

Uchachala Jaladhi Taranga,

Tab Shubha Name Jage

Tab Shubh Ashish Mange

Gahe Tav Jaya Gatha,

Jana Gana Mangala Dayak Jaya Hey

Bharat Bhagya Vidhata

Jaya Hey, Jaya Hey, Jaya Hey

Jaya, Jaya, Jaya, Jaya Hey.


NATIONAL SONG

वन्दे मातरम ! वन्दे मातरम !

सुजलाम् सुफलाम् मलयज शीतलाम्

शस्य श्यामलाम् मातरम्

शुभ्र ज्योत्सना पुलकित यामिनीम्

फुल्ल कुसुमित द्रुमदल शोभिनीम्

सुहासिनीम् सुमधुर भाषिनीम्

सुखदाम् वरदाम् मातरम्

वन्दे मातरम !